अजय सहगल। कांगड़ा
करगिल विजय दिवस के अवसर पर मानवता की सेवा और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य को लेकर रोटरी क्लब कांगड़ा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों और पुराना कांगड़ा के कुछ स्वयंसेवियों ने पुराना कांगड़ा स्थित माता श्री जग सुंदरी के रास्ते व प्रांगण में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे रोपे।
रोटरी क्लब कांगड़ा के अध्यक्ष सुनील डोगरा, सचिव सुभाष भसीन, डॉ. वीके पाहबा, अमन गुलेरिया, इंद्र सचदेवा, प्रशांत भसीन, राकेश कथुरिया, आदर्श चिब के साथ विश्व प्रसिद्ध योगाचार्य रणजीत सिंह, समाजसेवी सतीश चौधरी, प्रेम सागर धीमान, चंद्रभूषण मिश्रा, गोपाल चौधरी व बच्चों ने पौधरोपण में विशेष योगदान दिया और पौधों की सुरक्षा की शपथ ली। सुनील डोगरा व उनकी टीम ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि जो पौधारोपण उन्होंने कुछ वर्ष पहले किया था, उसमें अधिकतर पौधे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और तीव्रता के साथ बड़े हो रहे हैं।