घनश्याम शर्मा। मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में सेलानियों को अब स्वच्छ जल के लिए 20 रुपये ख़र्च नही करने पड़ेंगे। सैलानी अब दो रुपये में स्वच्छ पानी की बोतल ले सकते हैं। रोटरी क्लब ने पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में वाटर एटीएम लगा दिया है। नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने वाटर एटीएम का विधिवत शुभारंभ किया। चमन कपूर ने वाटर एटीएम लगाने पर रोटरी क्लब का आभार जताया।
कपूर ने कहा कि वाटर एटीएम लगने से अब शहर में प्लास्टिक की बोतल से फैलने वाली गंदगी कम हो जाएगी। चमन ने बताया कि अध्यक्ष का पद संभालते ही उन्होंने स्वच्छता पर बल दिया है और यह एटीएम उनके स्वच्छता अभियान को ओर सफल बनाएगा। कपूर ने रोटरी के कार्यों की सराहना करते हुए हुए कि रोटरी समाज के उत्थान में बेहतरीन भूमिका निभा रही है। पार्षद चन्द्रा पदान, कल्पना ठाकुर व ललिता ने भी रोटरी के कार्य को सराहा। रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि रोटरी क्लब मनाली सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेती है। उन्होंने कहा कि मनाली शहर में वाटर एटीएम लगाकर उन्होने पर्यटकों को स्वच्छ जल उपलव्ध करवाने का प्रयास किया है। इस दौरान रोटरी क्लब मनाली के पूर्व अध्यक्ष शमशेर ठाकुर तथा सदस्य जितेंद्र वर्मा, नागेश नागल, अनिता ठाकुर मौजूद रहे।