धर्म चंद वर्मा। मंडी
रोटरी क्लब मंडी के सौजन्य से शनिवार को शिक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें जिलाभर के 20 सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में कोरोना संकट के बीच बच्चों को कैसे कम्प्यूटर के माध्यम से पढ़ाई आसान तरीके से ऑनलाइन करवाई जाए उसे लेकर कार्यशाला में भाग लेने आए टीचरो को टिप्स दिए गए। निफ्ट सेंटर के संचालक एवं रोटरी के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र राणा ने ये टिप्स दिए। इस मौके पर रोटरी क्लब मंडी के नवनियुक्त प्रधान इंजीनियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को उनके योगदान के लिए रोटरी क्लब मंडी द्वारा शिक्षा दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।