साहिल सन्नी पालमपुर
सोमवार को दुर्गाष्टमी और तुलसी दास जयंती के उपलक्ष्य में क्रिसेंट स्कूल बनूरी में रुद्राभिषेक व हवन का आयोजन किया गया। स्कूल के पिं्रसिपल व स्टाफ ने इसमें भाग लिया। पिं्रसिपल मनोज भारद्वाज ने बताया कि स्कूल में आधुनिक अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) स्थापित की गई है, जिसका पालमपुर के आसपास के सभी स्कूलों के बच्चे प्रयोग कर सकते हैं। पिं्रसिपल ने कहा कि स्कूल में ऑनलाइन स्टडी बेहतर तरीके से चल रही हैं।