सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा विधायक दल ने बनाई रणनीति
हम चाहते हैं कि विपक्ष गंभीरता से चर्चा करे जो प्रश्न लगे हैं उनका दिया जाएगा जवाब
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को सत्ता पक्ष ने विपक्ष के हर वार का जवाब देने के लिए मिनी सचिवालय में रणनीति बनाई। भाजपा विधायक दल की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान प्रदेश के तीन विधायकों के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके अलावा उप चुनाव में जीतकर आए धर्मशाला से विशाल नैहरिया और पच्छाद रीना कश्यप से सभी विधायकों की औपचारिक मुलाकात करवाई गई।
भाजपा ने बैठक में रणनीति बनाकर स्पष्ट कर दिया है कि विपक्ष को सदन में उन्हीं के रुख के हिसाब से जवाब दिया जाएगा। बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सदन में हम भी विपक्ष का सम्मान करेंगे, लेकिन बात तथ्यों के आधार पर हो। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सूक्ष्म एवं लघु उद्योग एक्ट को सदन में लाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रश्नकाल में जो प्रश्न पूछे गए हैं, उनका मंत्रियों द्वारा जवाब दिया जाएगा।
कांग्रेस के नेता शोर डाल रहे हैं, लेकिन यह शोर का विषय नहीं, बल्कि गंभीरता से चर्चा हो, हमारा तो यह मानना है। सभी विधायकों ने कहा कि हम सब मिलकर जवाब देंगे। विपक्ष की रणनीति अपनी जगह है और हमारी रणनीति अपनी जगह है। सदन की बैठकें एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ है। 35 सीटिंग हमारी एक वित्त वर्ष में होती हैं, जो पहले भी कम रही हैं। पिछले सत्र के तुरंत बाद लोकसभा का चुनाव का था, जिसकी वजह से कुछ सीटिंग कम हुई हैं।