एजेंसी। मुंबई
घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और विदेशी पूंजी की सतत निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और तथा सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे टूटकर छह सताह से अधिक समय के निम्न स्तर 76.03 पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बाजार में जोखिम लेने की इच्छा कम हो गई है और व्यापारियों में कोविड-19 महामारी को लेकर चिंता बढ़ रही है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.93 पर कमजोर खुला और अंत में 19 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 76.03 पर बंद हुआ। गत 28 अप्रैल के बाद यह रुपये की न्यूनतम दर है। शुक्रवार को बाजार 75.84 प्रति डालर पर बंद हुआ था। चीन में कोरोना वायरस के 49 नए मामलों के सामने आने के बाद इस वायरस के प्रसार के दूसरे दौर की आशंका बढ़ गई है। भारत में लगातार तीसरे दिन वायरस संक्रमण के करीब 11,000 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रमितों की कुल संख्या 3.32 लाख हो गई।