एजेंसी। मुंबई
घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 75.42 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 75.33 पर खुला। बाद में पिछले बंद स्तर से 23 पैसे गिरकर 75.42 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.19 पर बंद हुआ था। चार घंटे के कारोबारी सत्र में घरेलू मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले 75.28 के उच्चतम और 75.49 के निम्नतम स्तर को छुआ। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में सुधार से रुपया कमजोर हुआ है। हालांकि, कच्चे तेल की स्थिर कीमतों के चलते रुपए को समर्थन मिला लेकिन अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव से निवेशकों की जोखिम उठाने की धारणा कमजोर पड़ी। साथ ही घरेलू शेयर बाजारों में चले बिकवाली के दौर ने भी निवेशकों के रुख पर असर डाला।
इसके अलावा जून में खुदरा मुद्रास्फीति के 6.09 प्रतिशत पर रहने से भी निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा। यह भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकतम 6 प्रतिशत तक की मुद्रास्फीति झेलने के स्तर से अधिक है। मुद्रास्फीति में वृद्धि की मुख्य वजह खाद्यान्नों की कीमत का बढऩा है।