एजेंसी। मुंबई
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और कोविड-19 टीके की उम्मीद में रुपया अस्थाई आंकड़ों के हिसाब से डॉलर के मुकाबले मंगलवार को 17 पैसे की मजबूती के साथ 74.74 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.79 के बढ़त के रुख के साथ खुला।दिन के कारोबार के दौरान रुपए ने 74.73 के उच्चतम और 74.87 के निचले स्तर को छुआ और अंत में अपने पिछले बंद के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 74.74 पर बंद हुआ।
रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 74.91 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख, विदेशी पूंजी की आमद और कोविड-19 टीके की उम्मीद ने रुपए को सहारा दिया। वैज्ञानिकों ने सोमवार को घोषणा की थी कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का कोरोना वायरस टीका सुरक्षित लग रहा है और यह शरीर के भीतर एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को पैदा करता है। भारत में एम्स-दिल्ली ने सोमवार को देश में विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के मानवीय परीक्षणों के लिए स्वयंसेवकों की भर्ती शुरू की है।