नेक सिंह ठाकुर। साहो
जिला चंबा के खंड विकास मैहला के अंतर्गत ग्राम पंचायत कीड़ी में कृषि व उद्यान क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा 1134 करोड़ की सिंचाई योजना तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस परियोजना के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र के 200 परिवारों को खेतों की सिंचाई के लिए लाभ मिलेगा। किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए किसानों को उच्च घनत्व के फलों के पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसी के अंतर्गत शनिवार को उद्यान विभाग द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामीणों के विचार-विमर्श बाद जल संसाधन कमेटी का भी गठन किया गया।
इस बैठक में पंचायत के करीब 7 गांव के किसानों ने भाग लिया। इस बैठक में ही विभागीय अधिकारियों व ग्रामीणों के सहयोग से डीपीआर तैयार की करने की रणनीति तैयार की। इस योजना से कीड़ी, खल्ला, ओल्ला, टूटी, कुई, चचोह व मघेरनी गांव लाभान्वित होंगे।