नेक सिंह ठाकुर। साहो
चंबा के नजदीक भी वन्य प्राणी सांभर विचरते दिखने लगे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब एनएचपीसी पावर स्टेशन रजेरा के पास सांभर विचरता दिखा है। यह जानकारी डीएफओ निशांत मंढोत्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि एनएचपीसी पावर स्टेशन रजेरा के पास एक सांभर विचरते दिखने पर इसकी सूचना विभाग को मिलने पर विभाग ने सांभर को रेस्क्यू कर लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले बनीखेत के पास भी सांभर दिखा था।