जय प्रकाश। संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के पैरा-एथलीट वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू इस बार गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत तथा नशा मुक्त भारत का संदेश देने के लिए संगड़ाह से जिला मुख्यालय नाहन के लिए 61 किलोमीटर की रन करेंगे।
गत वर्ष भी वीरेंद्र सिंह गांधी जयंती पर प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए राजधानी शिमला से चंडीगढ़ तक दौड़ लगा चुके हैं। इस दौरान वह 3 दिन में 219 किलोमीटर दौड़े थे। पैरा-एथलीट वीरेंद्र सिंह ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर वह सिरमौर व प्रदेशवासियों को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत तथा नशा मुक्त भारत का संदेश देंगे। उन्होंने सभी लोगों से इस दौड़ में सहयोग की अपील की।
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से लडऩे में सब सहयोग दें तथा अपने वातावरण को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहें तथा भारत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में अपना सहयोग करें।
वीरेंद्र सिंह आयुर्वेदिक विभाग में उपमंडल संगड़ाह के अपने गांव लगनू में बतौर फार्मासिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिव्यांग होने के बावजूद वीरेंद्र उर्फ बबलू सामाजिक जागरूकता के लिए इस बार भी गांधी जयंती पर 61 किलोमीटर की रन करेंगे।