जय प्रकाश। संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के गांव लगनू के समीप सोमवार देर रात एक कार (एचपी 79-2305) के गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हो गई। कार में मौजूद 2 अन्य लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे कार संगड़ाह से सियूं की ओर जा रही थी कि अचानक चालक के गाड़ी से नियंत्रण खो जाने से कार करीब 100 मीटर गहरी खाई जा गिरी।
जानकारी के अनुसार कार में सवार युवक राकेश कुमार (25) की संगड़ाह अस्पताल में मौत हो गई। एक अन्य 19 वर्षीय कुलदीप ने मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 2 अन्य लवली (14) व विजेंद्र (22) गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें संगड़ाह अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक शक्ति सिंह ने कहा कि दुर्घटना के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है।