जय प्रकाश। संगड़ाह
प्रमुख स्थल रेणुकाजी के समीप गिरि नदी पर मौजूद 5 दशक पुराने जर्जर पुल के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। 165 मीटर लंबे इस पुल पर 14 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च होंगे।
विभाग के अनुसार मार्च, 2022 तक इसे तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को संबंधित कंपनी अथवा ठेकेदार द्वारा यहां संपर्क मार्ग का कार्य शुरू किया जा चुका है। विभाग द्वारा जल्द डिजाइन अथवा नक्शा अप्रूव करवाकर ठेकेदार को उपलब्ध करवाया जाएगा।
शुक्रवार से पुल निर्माण कर रही कंपनी अथवा ठेकेदार की मशीनें पहुंच गई हैं व लेबर भी निर्माण स्थल पर कार्य शुरू कर चुकी है। रेणुकाजी व ददाहू कस्बे के बीच गिरि नदी पर 47 साल पहले बने पुराने पुल में कई छोटी-छोटी दरारें आने पर इसकी मरम्मत भी हो चुकी है।
भाजपा नेता बलबीर चौहान ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मांग के मुताबिक यह पुल तय अवधि में तैयार करवाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि 14.27 करोड़ की लागत से बनने वाले 165 मीटर लंबे इस पुल का प्रारंभिक निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मार्च, 2022 तक इसे तैयार करना लक्ष्य निर्धारित किया गया है।