जय प्रकाश। संगड़ाह
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव खाला-क्यार में मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आए 20 लोगों के सैंपल लिए गए। उक्त गांव में गत सप्ताह एक ही दिन में 11 लोग कोरोना वायरस पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पहली बार कोविड-19 की सैंपलिंग की गई।
डॉ. हिमांशु, फार्मासिस्ट हितेंद्र तोमर तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता मनजीत आदि द्वारा उक्त लोगों के कोरोना संबंधी जांच के लिए सैंपल लिए गए। इससे पूर्व कोविड-19 सैंपलिंग बूथ संगड़ाह में सोमवार को 10 लोगों के सैंपल लिए गए, जबकि क्षेत्र की पीएचसी बडग़ में 9 अन्य लोगों के सैंपल हुए।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अब तक 1100 के करीब लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं तथा क्षेत्र में कुल 33 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इनमें से कितने लोग ठीक हुए हैं, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन से आधिकारिक जानकारी मिलना शेष है। मंगलवार को भी यहां रैपिड टेस्ट किट से सैंपल नहीं हुए तथा किट जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजी गई।
तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी के अनुसार सोमवार को कोरोना पॉजीटिव पाए लगनू गांव का 23 वर्षीय युवक को क्वारंटीन किया गया है तथा रजाना का कोविड पॉजीटिव शख्स संभावतया शिमला रेफर किया गया है। करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद सरकार व प्रशासन अब पहले की तरह सतर्क नहीं है।
संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चारों पद खाली होना, स्वास्थ्य खंड के 14 स्वास्थय उपकेंद्रों में कर्मचारी न होने से ताले लगना तथा कोरोना मरीजों के घरों को सेनेटाइज तक नहीं किए जाने से सरकारी लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। बीएमओ संगड़ाह डॉ. यशवंत चौहान तथा फार्मासिस्ट हितेंद्र ने सोमवार को 19 तथा मंगलवार को 20 सैंपल होने की पुष्टि की।