जय प्रकाश। संगड़ाह
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है तथा इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। उपमंडल की लानाचेता पंचायत के कोरोना पॉजीटिव व कैंसर से पीडि़त 14 वर्षीय किशोर की आईजीएमसी शिमला में मौत के बाद शुक्रवार को पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार लड़के की कैंसर की बीमारी का करीब 2 महीने से आईजीएमसी में इलाज चल रहा था तथा वहीं कोरोना संक्रमण के बाद वीरवार को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार 16 सितंबर को उसे आईजीएमसी से डीडीयू डेडिकेडिट कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया।
कोविड मरीजों के बीच डीडीयू में वीरवार देर शाम तबीयत ज्यादा बिगडऩे से मासूम की मौत हो गई। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। लानाचेता पंचायत का यह किशोर दसवीं कक्षा का छात्र था। उसकी मौत से स्कूल प्रबंधक व अध्यापकों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
कोरोना से हुई इस मौत के बाद क्षेत्र के लोग यहां सरकार व प्रशासन की कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लापरवाही से सहमे हुए हैं। संगड़ाह अस्पताल में जहां डॉक्टर के चारों पद खाली हैं, वहीं स्वास्थ्य खंड के 14 हेल्थ सब-सेंटर में एक भी कर्मचारी न होने से इनमें ताले लग चुके हैं। इस स्वास्थ्य खंड में अब तक 28 के करीब कोरोना पॉजीटिव मामले आने की बीएमओ अथवा प्रशासन द्वारा आधिकारिक जानकारी तक नहीं जुटाई जा सकी है और न ही कंटेनमेंट जोन को सेनेटाइज करने की व्यवस्था है।
बीडीओ संगड़ाह केडी कश्यप के अनुसार करीब 5 माह पहले सभी 41 पंचायतों को 65-65 लीटर सेनिटाइजर दिया गया था तथा उसके बाद से नई खेप नहीं आई है। मृतक बालक का एक छोटा भाई व एक बहन है तथा माता-पिता के अनुसार दो माह पूर्व आईजीएमसी में इलाज शुरू होने से पहले वह स्वस्थ तथा हंसता-खेलता था। मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
तहसीलदार ने मृतक के परिवार के सदस्यों को घर में आइसोलेशन में रहने को कहा है। तहसीलदार नौहराधार केशव कुमार के अनुसार मृतक के परिजनों को एहतिहात बरतने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार को किशोर के संपर्क में आए परिजनों के कोविड सैंपल लिए जाएंगे।