जय प्रकाश। संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाना के 62 वर्षीय मांगा राम की करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। परिजनों तथा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगा राम बकरियां चराने गांव के साथ लगते जंगल में गया था तथा ढांक से गिरने के चलते उसकी मौत हो गई।
सोमवार रात बुजुर्ग का शव संगड़ाह अस्पताल लाया गया तथा मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि परिजनों को किसी पर भी शक नहीं है तथा पोस्टमार्टम के बाद शव बेटे को सौंप दिया गया है।
एसडीएम संगड़ाह का कार्यभार देख रहे तहसीलदार आत्मा राम ने बताया कि मृतक के आश्रितों को 25 हजार के करीब राहत राशि जारी की जा चुकी है।