जय प्रकाश। संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह की सैरतंदुला पंचायत के गांव कुफ्टू में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त मिली सूचना मिली कि कुफ्टू निवासी कपिल देव कच्ची अवैध शराब बेचने का धंधा करता है तथा अवैध शराब को अपनी पशुशाला में छुपाकर रखता है।
सोमवार देर शाम को एसएआई चेतन चौहान की टीम ने मौके पर जाकर पशुशाला में छापा मारा तो करीब 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इससे पूर्व नौहराधार पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान भी कईं लोगों से अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है।
एएसआई नौहराधार चेतन चौहान ने बताया कि कुफ्टू में सोमवार को 10 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।