जय प्रकाश। संगड़ाह
विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आती टिकरी डसाकना पंचायत के उपप्रधान बली राम ठाकुर की खाई में गिरने से मौत हो गई। 65 वर्षीय बली राम रनवा गांव के रहने वाले थे।
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को घास काटने के दौरान उनका पैर फिसल गया और करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गए। उनके सिर व छाती में गहरी चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पंचायत प्रधान बिलम चौहान ने बताया कि बली राम पंचायत के उपप्रधान होने के साथ ही परिवार के मुखिया भी थे। उन्होंने प्रशासन से पीडि़त परिवार को फौरी राहत प्रदान की करने की मांग की है।
प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य सही राम चौहान व पीटीएफ के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बली राम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।