अनिल सूद। नेरवा
पिछले 3 दिनों में कोविड-19 के एक के बाद एक 6 मामले सामने आने पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार को एसडीएम चौपाल ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और व्यापार मंडल नेरवा के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने व्यापार मंडल से आग्रह किया कि कम से कम 15 दिन में एक बार बाजार को सेनिटाइज जरूर करें।
व्यापारी अपनी दुकान में भीड़ इकट्ठी न होने दें और बिना मास्क आए ग्राहक को समान न दें। उन्होंने चेतावनी दी है कि निर्देश न मानने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकान को एक हफ्ते के लिए सील भी किया जा सकता है।
उधर बीएमओ नेरवा डॉ. प्रेम चौहान ने बताया कि मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव आया एक व्यक्ति कुछ समय के लिए नेरवा अस्पताल के वार्ड में दाखिल रहा था। इस वार्ड को एहतियात के तौर पर कुछ दिन के लिए सील कर दिया गया है और अस्पताल में जनरल ओपीडी बंद कर दी गई है।
केवल आपातकालीन सेवाएं ही अस्पताल में जारी हैं। उन्होंने बताया कि नेरवा में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।