विजय ठाकुर। सरकाघाट
मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के गरली का एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। प्रशासन ने भी एहतियात बरतते हुए सरकाघाट वार्ड नंबर 4 कलश को कंटेनमेंट जोन व बाकी सारी नगर पंचायत को बफर जोन घोषित कर दिया है।
कोरोना पॉजीटिव युवक के घर व पूरे वार्ड को भी सेनेटाइज कर दिया गया है और परिवार के 6 लोगों को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा उसके पैतृक गांव की गृह पंचायत डरवाड के सभी चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है, क्योंकि ग्राम पंचायत प्रधान युवक के साथ मिला था।
युवक को एंबुलेंस से कोविड हॉस्पिटल नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना पॉजीटिव युवक दिल का मरीज है और उसका चंडीगढ़ पीजीआई अकसर आना-जाना लगा रहता है। 12 जून को भी वह इलाज के लिए पीजीआई गया था। सोमवार को वह बुखार की शिकायत लेकर सरकाघाट अस्पताल गया था। यहां पर डॉक्टरों ने उसका कोविड सैंपल लेकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा। मंगलवार शाम को उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया।
Comments 1