विजय ठाकुर। सरकाघाट
मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत प्रधान चुनावों को लेकर मतदाताओं में मतदान करने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। मतदान केंद्र पर भले ही प्रशासन की ओर से हाथ सेनिटाइज करने से लेकर टेंप्रेचर चेक करने तक की पूरी व्यवस्था नजर आई, लेकिन मतदाताओं में सामाजिक दूरी नियम की सरेआम धज्जियां उड़ती हुई मतदान केंद्रों में दिखीं।
इस दौरान पुलिस, होमगार्ड और स्वयंसेवी भी शारीरिक दूरी नियम की पालना करवाने में लगे रहे। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी अपनी पत्नी सहित मतदान किया।
मतदान को लेकर बुजुर्ग, युवा और महिला मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया, वहीं अपंग व बुजुर्ग जो चल-फिर नहीं सकते हैं, उनको परिजन पीठ पर उठा कर मतदान केंद्र तक लेकर आए।
बता दें कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि उसकी पंचायत में पिछले 5-6 वर्षों से प्रधान पद के लिए महिला उम्मीदवारों को ही भागीदारी मिल रही है जबकि रोस्टर के अनसार पुरुष को भी मौका मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा न होने से हाई कोर्ट ने पंचायत चुनावों में प्रधान के चुनाव पर रोक लगा दी थी।
इसलिए धर्मपुर में प्रधान के चुनाव जनवरी में नहीं हो पाए थे लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद यह चुनाव 3 माह बाद बुधवार को हुए। इसी दिन शाम 5 बजे के बाद मतगणना कर दी जाएगी और नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।