राजीव भनोट । ऊना
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस की प्रत्याशी रही उर्मिला मातोंडकर पर हिमाचल को नशे का गढ़ कहने का कड़ा विरोध किया है। सतपाल सत्ती ने कहा कि क्योंकि उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस की प्रत्याशी रही है इसलिए हिमाचल कांग्रेस के नेताओं का नैतिक फर्ज बनता है कि वह बताएं कि क्या उर्मिला मतोंडकर के बयान से भी सहमत हैं? यदि नहीं तो क्या वह हिमाचल प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए देवभूमि के सम्मान के लिए उर्मिला मतोंडकर का विरोध करेंगे? उ
न्होंने कहा कि अभिनेत्रियों की आपस की लड़ाई अलग बात है .लेकिन इस लड़ाई में यदि कोई हिमाचल प्रदेश को बदनाम करने का प्रयास करें तो यह हिमाचल प्रदेश का कोई भी नागरिक सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा वकील विश्व चक्षु ने इस संबंध में उर्मिला मतोंडकर को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसका मैं समर्थन करता हूं।बेहतर कार्य चक्षु ने जागरूकता के चलते किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियों का हर स्तर पर विरोध होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मान और सम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता और कांग्रेस के नेता आज हिमाचल प्रदेश को बदनाम करने वाले लोगों का साथ दे रहे हैं ,जिसके लिए कांग्रेस की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विधानसभा में बायकॉट राजनीति करने वाले कांग्रेस के विधायक बताएं कि क्या उन्हें कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला मतोंडकर द्वारा प्रदेश को नशे का गढ़ कहने की टिप्पणी नजर नहीं आई है ।उन्होंने अपनी आंखों पर काले चश्मे लगा लिए हैं ।सत्ती ने कहा कि ऐसी टिप्पणी कड़ा जवाब दिया जाएगा।
बॉलीबुड का ड्रग कियों नजर नही आया:भनोट
हिमाचल प्रदेश के पूर्व कर्मचारी नेता व रेलवे बोर्ड की पीएससी कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य हरिओम भनोट ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर ने हिमाचल को नशे का गढ़ कहकर देवभूमि का अपमान किया है ,इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता ।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बेहतर काम कर रही है और युवा वर्ग नशे से दूर रहे इसके लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि उर्मिला मतोंडकर बॉलीवुड के ड्रग के कारोबार पर टिप्पणी करती। उन्होंने कहा कि उन्हें नोटिस भेजकर सही कार्य किया गया है और आने वाले समय में उन्हें जरूर अपनी टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए।