हिमाचल दस्तक, कमल गुप्ता। बैजनाथ
स्कूली बच्चों से पत्थर उठवाने पर रावमा स्कूल संसाल के बच्चों के अभिभावकों ने चाइल्ड हेल्पलाईन पर इसकी शिकायत कर दी है। अभिभावकों कुलदीप कुमार, तीर्थन, कृष्ण कुमार, सुरेश, आशोक, जगदीश आदि का कहना है कि स्कूल में बच्चों से गत पांच छह दिनों से पत्थर उठवाकर डंगे का कार्य करवा जा रहा। उनका कहना है कि प्रधानाचार्य दिन में कभी भी बच्चों से यह कार्य करवाना शुरु कर देता है। उनका कहना है कि छात्राओं से भी पत्थर उठाने का कार्य करवाया गया है।
उन्होंने इसकी शिकायत चाइल्ड हेल्पलाईन में करने के साथ-साथ शिक्षा उपनिदेशक से मौके पर मामले की जांच करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि पूर्व में भी प्रधानाचार्य ने स्कूल के नए भवन की सीढियों को बिना किसी अनुमित के तुड़वा दिया था और शिकायत करने पर दोबारा बनवाया था।
प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कंवर ने बताया कि फरवरी 2019 में पुराने भवन को गिराया गया था और उसकी सामग्री को नोटिस के बावजूद ठेकदार ने दस माह तक उठाया नहीं और बच्चों को खेलने में मुश्किल हो रही थी। प्रस्ताव के बाद से सामग्री को उठाया गया था। उपनिदेशक गुरदेव ने बताया कि बच्चों के ऐसा कार्य करवाना गैरकानूनी है और मामले की जांच की जाएगी।