हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कैबिनेट ने स्कूल खोलने को लेकर बड़े फैसले लिए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई सेमी वर्चुअल कैबिनेट में मंत्रिमंडल ने यह तय कर लिया है कि अब किसी स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद केवल संबंधित स्कूल ही 2 दिन के लिए बंद होगा और सैनिटाइजेशन के बाद फिर से खोल दिया जाएगा। यानी इससे पहले जिस तरह से सरकाघाट में कुछ केस आने के बाद पूरे सबडिवीजन के स्कूलों को 8 फरवरी तक बंद कर दिया गया था, ऐसा अब भविष्य में नहीं होगा।
कैबिनेट में हुए फैसले के अनुसार सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल भी 8 फरवरी से खुल रहे हैं। अब राज्य के सभी स्कूलों में 15 फरवरी से छठी और सातवीं कक्षाओं के बच्चों को भी स्कूल आना होगा। 15 से ही विंटर क्लोजिंग स्कूल भी खुल रहे हैं। कॉलेजों को लेकर भी कोई नया बदलाव नहीं है। इससे पहले पांचवीं, आठवीं और नौवीं से बारहवीं तक के बच्चे ही स्कूल बुलाए गए थे। यह भी तय हुआ है कि पहली से चौथी कक्षा के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से ही पढ़ते रहेंगे और इनकी परीक्षाएं एफए 4 और एसए 2 घर से ही ऑनलाइन माध्यम से होंगी।
राज्य के कुछ स्कूलों में मिड डे मील वर्कर्स के पॉजिटिव आने के बाद संभावित खतरे को देखते हुए 31 मार्च 2021 तक मिड डे मील को स्थगित कर दिया गया है। अब स्कूलों में मिड डे मील के तहत पका हुआ भोजन नहीं बंटेगा। बच्चों को उनका राशन घर भेज दिया जाएगा और इसे पकाने की धनराशि बैंक खाते में डाल दी जाएगी। जहां तक सरकारी स्कूलों में अगले सत्र का सवाल है तो इस मामले में भी कैबिनेट ने निर्णय ले लिया है।
तय हुआ है कि शिक्षण सत्र 2021-22 को 1 अप्रैल 2021 से शुरू किया जाएगा। इस सत्र के शुरू में पिछली कक्षा के सिलेबस को भी दोहराया जाएगा ताकि कोरान काल के दौरान जो नुकसान बच्चों के अध्ययन का हुआ है उसको कवर किया जा सके। कैबिनेट में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर नहीं थे, लेकिन वह ऑनलाइन कुल्लू से ही बैठक से जुड़े थे।
1 पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चे ऑनलाइन पेपर देंगे
2 स्कूलों का नया शिक्षा सत्र 01 अप्रैल 2021 से शुरू होगा
विधानसभा सत्र 26 से, बजट 6 मार्च को
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्यपाल से 26 फरवरी से 20 मार्च, 2021 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र आयोजित करने की संस्तुति करने का निर्णय लिया गया। बजट सत्र में 17 बैठकें आयोजित करवाई जाएंगी।
इसमें 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजट पेश करेंगे। बैठक में जिला ऊना के टाहलीवाल में उद्योग विभाग की 20 कनाल और एक मरला भूमि जनरल इंजीनियरिंग क्लस्टर स्थापित करने के लिए सालाना एक रुपये प्रति वर्ग मीटर लीज पर 30 वर्ष की अवधि के लिए हरोली औद्योगिक अधोसंरचना विकास संस्था के पक्ष में देने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस में दैनिक आधार पर बद्दी जिला पुलिस में 30 होमगार्ड स्वयं सेवकों को तैनात करने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में हिमाचल प्रदेश कराधान सड़क द्वारा कतिपय माल के वहन पर नियम 2021 को हिमाचल प्रदेश कराधान सड़क द्वारा कतिपय माल के वहन पर नियम 1993 को रद कर तैयार करने को स्वीकृति प्रदान की ताकि करों के सभी भुगतान, मांग अथवा अन्य राशि को इलैक्ट्रॉनिक माध्यम के अतिरिक्त मैनुअल माध्यम से किया जा सके।
मंत्रिमंडल ने प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में मरीजों की सुविधा के लिए एक-एक आधुनिक एंबुलेंस यानि रोगी वाहन को 3 माह के लिए मैसर्ज जीवीके ईएमआरआई कंपनी के माध्यम से चलाने को भी अनुमति प्रदान की। बैठक में राइट आफ वे पॉलिसी-2021 के प्रारूप को अधिसूचित करने की स्वीकृति प्रदान की, ताकि दूरसंचार संरचना स्थापित करने के लिए स्वीकृति की प्रक्रिया को पारदर्शिता व समयबद्ध पूर्ण किया जाए।
यह दूरसंचार क्षेत्र में ईज आफ डूइंग बिजनेस लागू करने में भी सहायक सिद्ध होगा। मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में चालक संचालक के 150 पदों को सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को भी स्वीकृति दी।
बैठक में फ्राश-कम-चौकीदार-कम-माली के 50 पदों को दैनिक आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से तथा हिमाचल सचिवालय में सफाई कर्मियों के 28 पदों को आउटसोर्स आधार पर भरने की स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल के समक्ष कोविड-19 की स्थिति और शैक्षणिक संस्थानों को पुन: खोलने पर प्रस्तुति भी दी गई।
1 इस बार कुल 17 बैठकें होंगी विधानसभा बजट सत्र में
2 ऑनलाइन भुगतान के लिए बदलेगा सीजीसीआर टैक्स
3 पीडब्ल्यूडी और सचिवालय में नई भर्तियों को मंजूरी
4 मोबाइल टावर के लिए राइट ऑफ वे पॉलिसी स्वीकृत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में करूणामूलक भर्ती को मंजूरी
मंत्रिमंडल ने करूणामूलक आधार पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में लिपिकों के दस तथा चतुर्थ श्रेणी के सात पदों को नियुक्त करने की अनुमति दी। मंत्रिमंडल ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग में वाहन चालकों के पांच पदों को भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने साहसिक खेलों में सेफ्टी के लिए नियम बदले
मंत्रिमंडल ने विभिन्न साहसिक गतिविधियों के दौरान अधिक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश जल क्रीड़ा और संबद्ध क्रियाकलाप प्रारूप नियम-2021 और हिमाचल प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियों संशोधन नियम-2021 को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश एरो स्पोटर्स नियम-2020 को भी मंजूरी दी।
राज्यपाल अभिभाषण से शुरू होगा बजट सत्र
शिमला। कैबिनेट की अनुशंषा के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा के ग्यारहवें सत्र का आह्वान शुक्रवार 26 फरवरी 2021 को किया हैं। सत्र 26 फरवरी 2021 से 20 मार्च 2021 तक चलेगा। सत्र का प्रथम दिन राज्यपाल अभिभाषण होगा। 1 मार्च 2021 को अनुपूरक बजट का प्रस्तुतीकरण एवं पारण होगा। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण एवं उस पर चर्चा आरंभ होगी। ये चर्चा 4 मार्च 2021 तक चलेगी और 4 मार्च 2021 को पारण होगा।
मुख्यमंत्री 6 मार्च 2021 को बजट अनुमान वितीय वर्ष 2021-22 प्रस्तुत करेंगे। 4 दिन यानी 08 मार्च से 12 मार्च 2021 तक बजट पर चर्चा होगी। 15 मार्च 2021 से 18 मार्च 2021 तक बजट अनुमान की मांगों पर 4 दिन चर्चा एवं मतदान होगा। 18 मार्च 2020 को विनियोग विधेयक पुररूस्थापित एवं पारित किया जाएगा।
इस सत्र में दो बैठकें 5 मार्च व 19 मार्च गैर सरकारी सदस्य कार्य हेतु निर्धारित की गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे जनहित के मुद्दों पर सदन में चर्चा में भाग लें तथा सदन को संचालित करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।