बृजेश। शिमला
प्रदेशभर में 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जा चुका है। इसमें सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ को ही स्कूलों में बुलाया गया है, जबकि छात्र भी शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए अपने अभिभावकों की अनुमति लेकर स्कूलों में आ सकेंगे। ऐसे में स्कूल भी अपने स्तर पर पूरी तैयारी करने में जुट गए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से जो एसओपी जारी की गई है। उसी के तहत स्कूलों में पूरी व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में शिमला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार में स्कूल खुलने से पहले ही पूरी तैयारी की गई है।
स्कूल के हॉल सहित कमरों को सेनिटाइज किया गया है। स्कूल में प्रवेश गेट के बाहर ही फुट व हैंड सेनिटाइजर स्टैंड लगाया गया है। यहां पहुंचते ही सबसे पहले शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ ही छात्र अपने हाथ को सेनिटाइज करेंगे। साथ ही थर्मल स्कैनिंग की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही शिक्षकों, गैर शिक्षकों और छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।
स्कूल के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र, जिन्हें अपने विषयों से संबंधित कुछ दिक्कतें आ रही हैं, सिर्फ वही छात्र अपने अभिभावकों की अनुमति लेकर स्कूल आ सकते हैं।