अजय सहगल। कांगड़ा:
कांगड़ा में एसडीएम कांगड़ा एकादश बनाम एसडीएम नगरोटा एकादश के बीच क्रिकेट मैच नगर परिषद मैदान कांगड़ा में खेला गया ।
एसडीएम कांगड़ा एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर ने एसडीएम कांगड़ा एकादश की टीम ने 5 विकेट खो कर 203 रन बनाए ,जिसमें धीरज शर्मा ने 71 और संदीप चौधरी ने नाबाद 101 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए एसडीएम नगरोटा एकादश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 173 रन ही बना पाई।
एसडीएम नगरोटा की तरफ से सुरजीत ने 58 और दीपक ने 19 का योगदान दिया। एसडीएम कांगड़ा एकादश के संदीप चौधरी को नाबाद 101 रन बनाने पर मैन ऑफ दा मैच घोषित किया गया। इस मौके पर विजय शर्मा, सौरभ चौधरी, तरुण ,नरिंदर चौहान ,धीरज ,दिनेश कुमार मौजूद रहे ।