श्रीनगर (भाषा)। सुरक्षा बलों ने वीरवार को शहर के बाहरी इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक आईईडी विस्फोटक बरामद किया है। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने यह जानकारी दी।
सीआरपीएफ प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि दो किलोग्राम वजनी विस्फोटक एक प्रेशर कुकर के भीतर रखा हुआ था जिसे राजमार्ग के पास से बरामद किया गया। अधिकारी ने कहा कि आईईडी को पम्पोर स्थित उद्यमिता विकास संस्थान के पास बरामद किया गया।