सोमी प्रकाश भुव्वेटा। चंबा
कांगड़ा-चंबा के एमपी किशन कपूर ने कहा कि बेवजह काम लटकाने वाले ठेकेदारों को विभाग नोटिस भेजना सुनिश्चित करें और यदि फिर भी काम समय पर पूरा न हो तो पेनल्टी वसूल करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए।
किशन कपूर ने यह निर्देश जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की चंबा में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक के दौरान किशन कपूर ने केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े 22 विभागों की प्रगति की समीक्षा भी की।
किशन कपूर ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग डिवीजन की समीक्षा करते हुए कहा कि जब तक ठेकेदार तय समय अवधि में काम को पूरा नहीं करेंगे, तब तक सड़क परियोजनाओं के काम अधूरे ही रहेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि इस दिशा में गंभीरता के साथ कदम उठाए जाएं।