जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने सरवाड़ (अजमेर) के बिजली विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ सहायक व सहायक वाणिज्यिक लिपिक को सोमवार को कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय (सरवाड़) में कार्यरत वरिष्ठ सहायक कुलदीप जैन व सहायक वाणिज्यिक लिपिक अनिल नामा ने परिवादी से नए कनेक्शन की फाइल लगाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। परिवादी मनोज व उसके दो रिश्तेदारों ने नए कृषि कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था।
आरोपी कुलदीप ने प्रत्एक फाइल के लिए 15,000 रुपए के हिसाब से 45,000 रुपए व अनिल ने 5,000 रुपए मांगे। प्रवक्ता के अनुसार ब्यूरो की टीम ने सोमवार को कुलदीप को 39,000 रुपए व अनिल को 4,400 रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।