एजेंसी। मुंबई
वैश्विक बाजारों में बिकवाली और घरेलू वित्तीय कंपनियों के शेयरों में नुकसान के साथ बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 661 अंक गोता लगा गया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय नीचे 35,877.42 अंक तक चला गया था, लेकिन अंत में यह 660.63 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,033.06 अंक पर बंद हुआ।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 195.35 अंक यानी 1.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,607.35 अंक पर बंद हुआ। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक दोनों के शेयरों में गिरावट का असर सेंसेक्स पर पड़ा है। एचडीएफसी बैंक के इस बयान के बाद उसका शेयर नीचे आ गया कि उसने वाहन कर्ज गतिविधियों की जांच शुरू की है। यह शेयर 1.98 प्रतिशत गिर कर बंद हुआ। बैंक के एक अधिकारी के वाहन कर्ज व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारी इस साल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए।
इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड और एसबीआई में भी अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज ऑटो लाभ के साथ बंद हुए।