एजेंसी। मुंबई
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 511 अंक की जोरदार तेजी के साथ 37,990.55 अंक पर बंद हुआ। कोविड-19 टीका को लेकर उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख का स्थानीय बाजार पर सकारात्मक असर देखा गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे भारी-भरकम शेयरों में लिवाली से घरेलू बाजार में अच्छी तेजी रही।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 37,990.55 अंक तक चला गया था। अंत में यह 511.34 अंक यानी 1.37 प्रतिशत मजबूत होकर 37,930.33 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.05 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 11,162.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में पावरग्रिड रहा। कंपनी का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। इसके अलावा मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और सन फार्मा में गिरावट रही।
कारोबारियों के अनुसार कोविड-19 टीका को लेकर उम्मीद बढऩे से वैश्विक बाजार में तेजी रही जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।