एनएच अधिकारियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाही
हिमाचल दस्तक, ललित ठाकुर। पधर
एक तरफ प्रदेश सरकार नया मोटर व्हीकल एक्ट प्रदेश भर में लागू करने की फिराक में हैं दूसरी तरह मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे-154 सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है, लेकिन लोगों के बार-बार अनुरोध के बाद भी नेशनल हाइवे और एनएचएआई अधिकारी इसको सुधारने के बजाए एक-दूसरे के सिर ठीकरा फोड़ते है। जिसको सुधारने में प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग भी कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है जिसको लेकर युवाओं ने मजबूर होकर अब ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर थाना में दर्ज करवाई है।
मंडी-पठानकोट एनएच-154 की खस्ता हालत को देखते हुए क्षेत्र के लगभग दो दर्जन युवाओं ने पधर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शुक्रवार को सेवा आश्रय संगठन के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे में पड़े गड्डों और दोनों तरफ के बर्मो को न भरने के संबंध में एनएच-154 व एनएचएआई के उच्च अधिकारियों के खिलाफ संगठन के महासचिव कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में पधर थाने में शिकायत पत्र सौंप कर इसकी एफ आर दर्ज करने की मांग की है।
शिकायत में लिखा है कि नेशनल हाइवे को फोरलेन का नाम देकर सिर्फ लोगों को ठगा जा रहा है और सड़क पर पड़े गड्ढे लोगों के जान के दुश्मन बन बैठे हैं। एनएच और एनएचएआई के अधिकारी इन गड्डों को भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं लोगों की महंगी गाडिय़ों के कलपुर्जो को भी क्षति पहुंची है। वहीं हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है लेकिन लोगों के बार बार बोलने के बाद भी इस ओर कोई भी आवश्यक कदम विभाग नहीं उठा रहा है।
वहीं नेशनल हाइवे के किनारे फोरलेन के नाम के बड़े-बड़े बोर्ड खड़े कर दिए हैं लेकिन सड़क की दुर्दशा को सुधारा नहीं जा रहा है। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि एनएच-154 की खस्ता हालत से कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। वाहन चालक अपने वाहन को इन गड्डों से बचाने के चक्कर मे आप में टकरा जाते हैं और नुकसान उठाना पड़ता है।
वहीं क्षेत्र के युवाओं ने कहा कि इस और नेशनल हाइवे और एनएचएआई कोई कदम नहीं उठाता है तो मामले की याचिका उच्च न्यायालय में दायर की जाएगी। इस अवसर पर सेवा आश्रय संगठन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष चमन लाल, महासचिव कुलदीप सिंह, सचिव हेम सिंह, जितेंद्र, प्रेस सचिव ललित कुमार, कमल वैद्य, उमेश कुमार, ईश, इंद्र जीत,बेली राम, संजू, ईशु, नरेश, जीत कुमार, रमेश सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पधर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने कहा कि शुक्रवार को सेवा आश्रय संगठन द्रंग के कार्यकर्ताओं ने मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे-154 और एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ सड़क की खस्ता हालत को लेकर शिकायत पत्र सौंपा है।