पधर। ललित ठाकुर
सेवा आश्रय संगठन द्रंग 17 फरवरी बुधवार को ब्लड बैंक मंडी के सौजन्य से सामुदायिक भवन पधर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। जानकारी देते हुए सेवा आश्रय संगठन के प्रधान लोकेश ठाकुर ने बताया कि पधर में पहली बार यह सामाजिक संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर का शुभारंभ डलाह वार्ड के जिला परिषद सदस्य रविकांत करेंगे। इसके साथ विशेष अतिथि रूप के तौर पर उमण्डल पधर के अधिकारी व कर्मचारी सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित होंगे ।
।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि पुण्य के इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाए ताकि जरूरतमंद लोगों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। युवा वर्ग से भी आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग को रक्तदान का महत्व बताए और रक्तदान हेत प्रेरित करे। सामाजिक सेवा आश्रय संगठन वर्ष 2016 से लगातार हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है।