स्वयंसेवियों को संस्कारों बारे किया जागरूक
राकेश, बडूही। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य अरविंद कुमार चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवम् कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चरूडू के कार्यालय प्रभारी व प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मिंदर लट्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आगाज़ साक्षी, पामिता, रितिका, विजया और कोमल ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ किया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल ने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवियों और अन्य बच्चों को अनुशासन में रहकर समाज के प्रति अपनी जिम्मदारियों को समझने और उनका पालन करने की नसीहत दी। मुख्यातिथि अरविंद कुमार चक्रवर्ती ने स्वयंसेवियों को नैतिक मूल्यों और संस्कारों के प्रति जागरूक किया।
हिंदी प्रवक्ता कमलजीत ने सात दिनों तक शिविर में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। मंच का संचालन इतिहास प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल कुमार, सुरजीत मोहन, जीवन मोदगिल, अनिल कुमार सिंह, सुरजीत सिंह, सुभाष चंद, जगदेव सिंह, किशन कुमार, वीरेंद्र कुमार, कमल जीत, सुनील संधु, अनु वाला सहित विशन दास उपस्थित रहे।