रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर के नरेन गांव में पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा और मौके पर उनसे 13100 की नकदी भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार रविवार प्रात: 4:15 बजे तकलेच पुलिस पोस्ट इंचार्ज तेन सिंह पुलिस बल के साथ नरेन में पेट्रोलिंग पर थे। उन्होंने नरेन में शराब ठेके के साथ एक मकान से आवाजें सुनीं। इस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।