हिमाचल दस्तक। नाहन
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत अपने एक दिवसीय बर्मापापड़ी पंचायत प्रवास के दौरान जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग की दो महत्वपूर्ण योजनाओं के भूमि पूजन किए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत बर्मापापड़ी पेयजल योजना और लेही-जगलाभूड़-मईधार संपर्क सडक़ का भूमि पूजन का कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत हम हर घर को नल और स्वच्छ पेयजल देने की प्राथमिकता पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं।
डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं को सुदृढ़ करने के लिए 2.20 करोड़ रुपये की लागत से 7 परकोलेशन वैल यानि बड़े कुंए तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कुंए बर्मा पापड़ी पंचायत के बर्मा पापड़ी, पालियो पंचायत के पालियो और अंधेरी, विक्रमबाग पंचायत के विक्रमबाग ओर ढाकवाला, देवनी पंचायत के ढेला और नाहन पंचायत के खजूरना में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे इन पंचायतों के हजारों लोगों को जहां स्वच्छ और समुचित पेयजल उपलब्ध होगा वहीं 2800 घरों को नये कनैक्शन भी प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नाहन क्षेत्र में 2800 परिवारों को पेयजल कनैक्शन प्रदान किया जा रहे हैं और जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता मनदीप गुप्ता और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वी.के. अग्रवाल व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।