धीरज चोपड़ा। पावंटा साहिब
पांवटा साहिब से संबंध रखने वाली सात साल की बच्ची ने कोरोना को मात दे दी है। इसके बाद पांवटा कोरोना मुक्त हो गया है। रविवार देर सायं मासूम की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। बता दें कि 5 दिन पहले बच्ची की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मगर बच्ची की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव ही आई थी। यह महिला अपने बच्चों सहित दिल्ली से लौटी थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमण की चपेट में पाई गई थी। बता दें कि परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 सेंटर सराहां में शिफ्ट किया गया था। सराहां के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप शर्मा ने सात साल की बच्ची की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है।