अमीर बेदी। पालमपुर
शहीद कैप्टन विक्रम बतरा कॉलेज पालमपुर में 25-26 सितंबर को पहली बार आयोजित होने वाले 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार-कम-वेबिनार में 6 देशों अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, हांगकांग, इजराइल, रूस तथा 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, ओडिशा, बिहार व पश्चिम बंगाल के प्रतिभागी भाग लेंगे।
यह जानकारी शहीद कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय के आयोजन समिति सचिव सुरजीत सरोच ने दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के समाज पर पडऩे वाले प्रभाव व समाजशास्त्र की भूमिका पर यह बुद्धिजीवी वर्ग अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार होगा, जब शहीद कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय पालमपुर में देश-विदेश के करीब 50 शोधकर्ता अपने विचार रखेंगे।
इस सेमिनार में उद्घाटन सत्र व समापन सत्र के अलावा एक परिसंवाद तथा 5 तकनीकी सत्र होंगे। कॉलेज की प्राचार्या व इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार-कम-वेबिनार की संरक्षक डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।