कमल शर्मा। शाहतलाई
विकास खंड झंडूता की 3 पंचायतों में अलग-अलग स्थानों में 3 कोरोना पॉजीटिव आए हैं। उल्लेखनीय है कि वीरवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई, बरठीं व झंडूता में रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। इनमें 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।
गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई में रैपिड एंटीजन के तहत 8 लोगों के टेस्ट हुए जिनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया। यह व्यक्ति 10 सितंबर को मुरादाबाद (यूपी) से आया था जो फेरी लगाने का काम करता था और शाहतलाई में किराए के मकान में वार्ड-5 में अपने अन्य 4 साथियों के साथ रह रहा था।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं में 10 टेस्ट हुए, जिनमें बल्हसीणा पंचायत के घरेलू गांव के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। यह व्यक्ति 12 सितंबर को गुरदासपुर से आया था।
इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता में 20 रेपिड टेस्ट हुए। इनमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया। यह व्यक्ति 12 सितंबर को नालागढ़ से आया था। इन तीनों व्यक्तियों को होम क्वांरटीन किया गया था।
अतिरिक्त खंड चिकित्सा अधिकारी झंडूता डॉक्टर अरविंद टंडन ने कहा कि तलाई, बरठीं व झंडूता में वीरवार को 38 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए थे जिनमें 3 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए।