कमल शर्मा। शाहतलाई
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराण में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 3 कमरों का शिलान्यास रविवार को विधायक जीत राम कटवाल ने किया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत घराण में विधायक जीत राम कटवाल के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। झंडूता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक जीत राम कटवाल को कंधों पर उठा लिया और मुख्य बाजार से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक कंधों पर ही पहुंचाया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराण में पहुंचने पर पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेश धीमान ने मुख्य अतिथि विधायक जीत राम कटवाल को पुष्प देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जीत राम कटवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया।