कमल शर्मा। शाहतलाई
पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत भडोली कलां के युवक की घर आते समय पानी के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
युवक की पहचान मनोज कुमार पुत्र नंदलाल गांव लग्ग पंचायत भडोली कलां के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि मनोज कुमार हर दिन की तरह दिहाड़ी-मजदूरी के सिलसिले में बकैण गांव गया हुआ था। जब वह देर शाम तक घर नहीं पंहुचा तो परिजन चिंतित हो गए और उसकी तलाश में निकल गए।
काफी देर तक तलाश करने के पश्चात मनोज कुमार रास्ते से कुछ दूरी पर 3-4 फुट पानी के गड्ढे में औंधे मुंह गिरा हुआ था, जहां उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस थाना प्रभारी कर्म चंद ने कहा कि पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।