कमल शर्मा। शाहतलाई
शाहतलाई पुलिस ने बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान काटे। पुलिस कर्मचारी लोगों को बिना मास्क घरों से न निकलने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शाहतलाई पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस थाना प्रभारी कर्म सिंह की अगुवाई में नाका लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व माइनिंग सहित करीब 20 के चालान करके 12500 रुपये जुर्माना वसूला।
पुलिस थाना प्रभारी कर्म चंद ने पुष्टि करते हुए कहा कि शाहतलाई पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ छेड़े अभियान को जारी रखा है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जगह-जगह नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, जिसमें एक वाहन का माइनिंग एक्ट का चालान काटकर 7500 रुपये तथा 20 वाहनों के यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला।