कमल शर्मा। शाहतलाई
ग्राम पंचायत दसलेहड़ा के गांव जमराडिया के वार्ड नंबर चार व पांच मे शनिवार को विश्व बैंक के सौजन्य से एकीकृत विकास परियोजना के तहत ग्रामीण सहभागी समीक्षा शिविर लगाकर किसानों को जागृत किया गया।
इस शिविर में वन प्रसार अधिकारी बचन सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस एकीकृत विकास परियोजना में कृषि, बागवानी, पशुपालन व पंचायती राज मिलकर किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन स्थापित कर कृषि के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ-साथ पंचायत स्तर पर लोगों को आजीविका के अवसर उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर किसानों के समूह बनाकर उनको लाभान्वित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों तक इस परियोजना का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि बताया इस परियोजना के तहत किसानों को उत्तम किस्म के बीज, उत्तम किस्म के औजार उपलब्ध करने के साथ समय-समय पर किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि आधारित प्रशिक्षण व भ्रमण भी करवाया जाएगा।
इतना ही नहीं बल्कि मेहनती एंव होनहार किसानों को प्रदर्शनी बीज उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक प्रसार अधिकारी रीना शर्मा, पंचायत प्रधान बीना शर्मा, उपप्रधान अजय शर्मा सहित लगभग 100 ग्रामीणों ने भाग लिया।