कमल शर्मा। शाहतलाई
ग्राम पंचायत डूडियां के ढोलग में शनिवार को पोषाहार शिविर वृत्त भडोली कलां के सौजन्य से मनाया गया। पोषाहार शिविर में ग्राम पंचायत डूडियां के उपप्रधान बक्शी चौहान व पंचायत समिति सदस्य विजय कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 किशोरियों सहित अन्य महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि नियमित शारीरिक गतिविधियों के साथ पर्याप्त, उचित एवं संतुलित आहार अच्छे स्वास्थ्य का आधार है।
उन्होंने कहा कि शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल जाते हैं, तो शारीरिक गतिविधि भी अच्छी तरह होती है। इस दौरान वृत्त भडोली कलां की पर्यवेक्षक राज धीमान ने बताया कि संतुलित आहार के तत्व में विटामिन्स और मिनरल्स मुख्य होते हैं, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ावा मिल सकता है। इससे कई तरह की बीमारियों को दूर रखने में मदद मिल सकती है।