कमल शर्मा। शाहतलाई
शाहतलाई नगर पंचायत तलाई के नवनिर्वाचित पार्षदों को गोपनीयता की शपथ उपमंडल अधिकारी झंडूता विकास शर्मा द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में दिलवाई गई। नगर पंचायत कार्यालय में एक साधारण कार्यक्रम के तहत सभी पार्षद उपस्थित हुए और उन्हें अपने दायित्व के प्रति जागृत करते हुए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से भाजपा समर्थक बंदना कुमारी को अध्यक्ष व नंदलाल को उपाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से सुनीता देवी, वार्ड नंबर 2 से विजय शर्मा, वार्ड नंबर 3 से नंदलाल शर्मा, वार्ड नंबर 4 से बंदना कुमारी, वार्ड नंबर 5 से पृथ्वी धीमान, वार्ड 6 से राजकुमार चौधरी व वार्ड 7 से अंजू शर्मा सहित सभी पार्षद मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कि नगर पंचायत तलाई में 7 पार्षद हैं, जिनमेंं 5 भाजपा और 2 कांग्रेस के हैं।
नगर पंचायत तलाई की इस नवनिर्वाचित पार्षदों की शपथ समारोह में स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर में विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे, जबकि नगर पंचायत तलाई के हर गांव का एक समान विकास किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने नगर पंचायत पार्षदों से आह्वान किया कि वे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए पूर्ण सहयोग दें। विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि गांव का विकास होगा तो देश का विकास होगा, इसलिए पार्षद अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए गांवों में विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक संपन्न करवाएं। इस शपथ समारोह में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बृजलाल, रतन भारद्वाज, अशोक शर्मा, राकेश गौतम, अमृतलाल, चुनीलाल, बिपन सोनी, जय कृष्ण, रणजीत शर्मा, सुरेेंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।