कमल शर्मा। शाहतलाई
नगर पंचायत तलाई के वार्ड नंबर -5 में कोरोना संक्रमित आए व्यक्ति के कमरे, जहां वह किराये पर रहता है, को शुक्रवार को सेनिटाइज कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति मुरादाबाद का रहने वाला है, जो कि शाहतलाई व आसपास के गांवों में फेरी लगाने आया था।
उक्त व्यक्ति अपने 4 साथियों के साथ शाहतलाई में किराये के मकान में रहता था। वहीं फायरब्रिगेड झंडूता से आई गाड़ी ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति का कमरा, बाथरूम व बारमदा गाड़ी से सेनिटाइज करना था, लेकिन फायरब्रिगेड की गाड़ी योग्य रास्ता न होने के कारण कर्मचारियों को छोटे पंपों से सेनिटाइज करना पड़ा।
फायरब्रिगेड के इंचार्ज संजय कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर शाहतलाई में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के कमरे, बरामदा, बाथरूम सहित पूरे भवन को सेनिटाइज कर दिया है।