कमल शर्मा। शाहतलाई
महाराष्ट्र के पुणे से अपने घर लौटा सैनिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे उपचार के लिए जिला बिलासपुर के डीडीसी बिनौला ले जाया गया। प्रशासन ने क्वारंटीन सेंटर को सेनेटाइजर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत झबोला का सैनिक 23 अगस्त को पुणे से हवाई जहाज के माध्यम से पहले दिल्ली और फिर वहां से हवाई जहाज से ही जिला कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पहुंचा। उसके पश्चात उक्त सैनिक अन्य दोस्त सैनिक के साथ गगल एयरपोर्ट से एक टैक्सी के माध्यम से शाहतलाई पहुंचा, जबकि दूसरा सैनिक अपने घर चला गया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित आए सैनिक को प्रशासन ने पहले ही शाहतलाई में क्वारंटीन सेंटर में रखा था, जहां से उसका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा था।
गत रात्रि रिपोर्ट आने पर उक्त सैनिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अतिरिक्त खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद टंडन ने बताया कि शाहतलाई में क्वारंटीन किया सैनिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसके पश्चात उक्त धर्मशाला (सराय) के कमरे, बरामदे, शौचालय व मंदिर परिसर को सेनेटाइज कर दिया है।