कमल शर्मा। शाहतलाई
शाहतलाई में हुई बरसात की पहली भारी बारिश ने लोक निर्माण विभाग के पुख्ता इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना था कि विभाग ने बरसात से निपटने के लिए उच्च प्रबंध किए हैं।
उनका कहना था कि विभाग ने बरसात से पहले ही सड़क के किनारे पर नालियों की दशा सुधार दी थी, ताकि बरसात का पानी सड़कों पर न बहे, लेकिन बरसात की पहली भारी बारिश ने सब उथल-पुथल कर रख दिया। इसकी वजह से बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा है। ऐसा ही मामला लोक निर्माण विभाग उपमंडल कलोल के भडोली कलां में देखने को मिला, जहां सड़कों का पानी पुलिया में जाने के बजाय लोगों की मिलकीयत भूमि में चला गया।
इससे उनकी फसलों नुकसान पहुंच सकता है। भडोली पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य ने बताया कि इस समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग को मौखिक व लिखित रूप से बताया था, लेकिन हल नहीं हुआ। इसके पश्चात 1100 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं वर्ष 2019 में पंचायत के माध्यम से विभाग को प्रस्ताव पारित कर भेजा, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
इस बारिश के पानी से पक्की सड़क के साथ लगती जगह में गहरी खाई पड़ गई है। इसकी वजह से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इतना ही नहीं बल्कि इस भारी बारिश की वजह से सड़क के साथ लगती ढांकों से पत्थर गिरने का सूचना मिली है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग कलोल के सहायक अभियंता सचिन नड्डा ने कहा कि यह मामला मेरे ध्यान में आया है तथा शीघ्र ही उक्त स्थान पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर ही कुछ कहा जा सकता है।