शिलाई: बुधवार शाम नाया हेलीपैड के समीप एक कार के खाई में लुढ़क जाने की खबर है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे को गहरी चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि बालीकोटी मार्ग पर स्थित शाईना गांव के रहने वाले 40 वर्षीय खजान की हादसे में मौत हो गई है।
वहीं घायल की पहचान कोटी उतरोऊ के रहने वाले राहुल के तौर पर की गई है। अंतिम जानकारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचा दिया गया है। साथ ही घायल का भी उपचार शुरू हो चुका है। ऐसी भी आशंका जाहिर की जा रही है कि ड्राईविंग सिखाने के दौरान हादसा पेश आया है।