हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
प्रदेश के कॉलेजों में यूजी पहले और दूसरे वर्ष में पढऩे वाले करीब 90 हजार छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। एचपीयू में कुलपति सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है।
यानी अब छात्र बिना परीक्षा दिए अगली कक्षाओं के लिए प्रमोट होंगे। इसके साथ उन छात्रों को भी प्रमोट किया जाएगा जिनकी पिछली कक्षा में री-अपीयर या कंपार्टमेंट है। ईसी की बैठक में पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 10 प्रतिशन स्थान आरक्षित करने की स्वीकृति दी गई। हालांकि बैठक में पीजी कक्षाओं के नियमित रूप से शुरू होने को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।
एचपीयू को मिले 24 नए शिक्षक
ईसी की बैठक में नई भर्तियों के तहत 24 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। ईसी ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों के पदों के लिए आयोजित की गई चयन समिति की सिफारिशों को स्वीकृति दी।